होम / श्रावस्ती: डकैती करने जा रहे पशु तस्करो की पुलिस से मुठभेड़, कई गिरफ्तार

श्रावस्ती: डकैती करने जा रहे पशु तस्करो की पुलिस से मुठभेड़, कई गिरफ्तार

• LAST UPDATED : March 3, 2023

इंडिया न्यूज : श्रावस्ती से एक बड़ी खबर सामने आई है। जनपद में एसपी प्राची सिंह जनपद में लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अपराधियो के खिलाफ अभियान चला रहीं हैं। इयी कारण है कि जनपद की पुलिस पूरे एक्शन मोड में दिख रही है। आज पुलिस ने एक पशु तस्करी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। पशुओं की चोरी/डकैती करने जा रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें एक आरोपी के बाए पैर में गोली लगी जबकि 1 आरोपी भागने में सफल रहा पुलिस ने आरोपियों के पास से असलहा, पिकअप व मोबाइल फोन को बरामद किया है।

क्या है मामला

दरअसल क्राइम ब्रांच व मल्हीपुर प्रभारी निरीक्षक रामपाल यादव को सूचना मिली कि पशु तस्करो का एक गिरोह ग्राम इंदवा टिकुइया में पशुओं की चोरी/डकैती करने वाला है। जो मल्हीपुर से कानीबोझी होते हुए ग्राम इंटवा टिकुइया आने वाला है। इस सूचना पर मल्हीपुर प्रभारी निरीक्षक मय टीम व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम इंटवा टिकुइया नहर पटरी पर आकर उनकी गिरफ्तारी हेतु घेराबंदी करके संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जाने लगी। इस दौरान एक पिकअप आती दिखाई दी।

पुलिस पर पशु तस्करों ने किया हमला

पुलिस की चौकसी देख बदमाशो की तरफ से फायरिंग कर दी गई जिसमें पुलिस पार्टी बाल बाल बची। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ में किये गये फायर में आरोपी सोनू पुत्र मेवालाल निवासी दिनामगढ थाना इकौना जनपद श्रावस्ती के बांये पैर में गोली लगी। आरोपी को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मल्हीपुर भेजा गया जहां जिला अस्पताल भिनगा रेफर किया गया।

आरोपी गिरफ्तार किए गए

पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने वाले गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध मल्हीपुर थाने में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान 01 आरोपी दादे पुत्र रम्मपत निवासी दिननामगढ़ थाना इकौना, जनपद श्रावस्ती रात्रि का फायदा उठाते हुये पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहा। आरोपियों के पास से असलहा, पिकअप व मोबाइल फोन बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध दर्जनों मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें- Barabanki: …वर्ना घर वाले ले सकते हैं जान, भाग कर शादी किए प्रेमी युगलों ने वीडियो जारी कर लगाई मदद की गुहार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox