इंडिया न्यूज, कानपुर
CBI Raid in Kanpur : कानपुर में जलकल विभाग के प्रबंधक नीरज गौड़ के आवास पर गुरुवार देर रात सीबीआई की दिल्ली टीम ने छापेमारी की. सूत्रों की माने तो लगभग 30 करोड़ के घोटाले को लेकर छापेमारी की कार्रवाई की गई है. रात अरीब साढ़े आठ बजे सीबीआई की टीम के साथ मौके पर स्थानीय पुलिस को भी बुलाया गया और प्रबंधक के आवास के गेट को बंद कर टीम अंदर छापेमारी की. शुक्रवार तड़के सीबीआई की टीम कई दस्तावेजों के साथ रवाना हो गई. (CBI Raid in Kanpur)
उच्च पदस्थ सूत्रोंके मुताबिक सीबीआई की टीम ने नीरज गौड़ और उनके परिजनों से घंटों पूछताछ की है. साथ ही कई दस्तावेज भी जब्त किये हैं. जानकारी के मुताबिक लगभग 10 साल पहले नीरज गौड़ एनएचएआई में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात थे. उस वक्त उनके पास गया से लेकर वाराणसी तक का कार्यभार था. उसी दौरान 30 करोड़ के घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है.
Also Read : Lover Couple Hanged themselves in Gonda : गोंडा में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान