होम / UP Politics: प्रयागराज पहुंचे चंद्रशेखर, यूपी उपचुनाव में सभी सीटों पर लड़ने का किया ऐलान

UP Politics: प्रयागराज पहुंचे चंद्रशेखर, यूपी उपचुनाव में सभी सीटों पर लड़ने का किया ऐलान

• LAST UPDATED : July 28, 2024

India News UP ( इंडिया न्यूज ),UP Politics: यूपी उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो चुकी है। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद उपचुनाव की तैयारी को लेकर प्रयागराज पहुंचे । प्रयागराज के फूलपुर रिक्त विधानसभा क्षेत्र में सराय इनायत में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। यूपी में 10 विानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सभी सीटों पर आजाद समाज पार्टी के चुनाव लड़ने का ऐलान किया। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने किसी भी पार्टी से गठबंधन से साफ इनकार किया है।

योगी सरकार पर साधा निशाना

यूपी की योगी सरकार को घेरते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि यूपी सरकार की नीति और नीयत ठीक नहीं है यूपी सरकार सांप्रदायिक राजनीति को रंग देकर आपसी सद्भाव बिगाड़ना चाहती है । योगी सरकार के दुकानों पर नेम प्लेट लगाने वाले फरमान को सांप्रदायिक और नफरती बताया।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश बदलने और फैंसला बदलने का हवाला देते हुए यूपी सरकार को घेरा । आगे यह भी कहा अब कांवड़ यात्रा वाले रुट पर मस्जिदों को ढकने बेबुनियाद आदेश जारी किया है। कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोगों की जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार का फर्ज होता है।

Also Read: UP Assembly lop: अखिलेश यादव ने कर दिया खेला! चल दिया ब्राह्मण कार्ड यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पर लगाया मुहर

हमारा गठबंधन सीधे जनता से है

चंद्रशेखर ने कहा हमारी पार्टी का गठबंधन सीधे जनता से है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में देश के हित को देखते हुए हमारी पार्टी लोकसभा में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारी, लेकिन विधामसभा उपचुनाव हम सभी सीटों पर पूरी मजबूती से लड़ेंगे । आजाद समाज पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी सभी रिक्त सीटों पर प्रत्यीशियों की तैयारी भी सगभग पूरी कर ली है।

Also Read: Mirzapur Road Accident: भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत कई घायल, ऑटो के उड़े परखच्चे

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox