इंडिया न्यूज, गोरखपुर।
Chhapra Amritsar Holi Special will Run on 22 March : होली में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने छपरा से अमृतसर के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 05103 छपरा-अमृतसर होली स्पेशल 22 मार्च को छपरा से अपराह्न 3:00 बजे चलकर गोरखपुर से रात 9:15 बजे छूटकर दूसरे दिन अमृतसर रात 11:00 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में एसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान के 06 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।
पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के लखमिनिया स्टेशन पर 15279/15280 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा पूरबिया एक्सप्रेस का छह माह के लिए प्रायोगिक तौर पर अस्थायी स्टॉपेज शुरू किया जाएगा। सहरसा से 20 मार्च से छूटने वाली 15279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस पूरबिया एक्सप्रेस लखमिनिया स्टेशन पर दोपहर 1:26 बजे पहुंचकर 1:28 बजे छूटेगी। इसी प्रकार 20 मार्च से आनंद विहार टर्मिनस से छूटने वाली 15280 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा पूरबिया एक्सप्रेस लखमिनया स्टेशन पर शाम 4:23 बजे पहुंचकर 4:25 बजे छूटेगी।
15017/15018 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस का नेपानगर स्टेशन पर छह माह के लिए एक मिनट का अतिरिक्त स्टॉपेज शुरू किया गया है। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 मार्च से चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस नेपानगर स्टेशन पर अपराह्न 3:19 बजे पहुंचकर 3:20 बजे छूटेगी। इसी प्रकार गोरखपुर से 19 मार्च से चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस नेपानगर स्टेशन पर सुबह 8:04 बजे पहुंचकर 8:05 बजे छूटेगी।
(Chhapra Amritsar Holi Special will Run on 22 March)