इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Chief Minister Yogi Adityanath on Budget : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय बजट 2022-23 पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने वाला है। साथ ही यह किसानों की आय को दोगुना करने की तरफ कदम बढ़ाने वाला बजट है। उन्होंने बजट में किए गए सभी प्रावधानों की जमकर तारीफ की।
योगी आदित्यनाथ ने बजट को सर्वसमावेशी और प्रगतिशील बताते हुए कहा कि यह बजट किसानों, महिलाओं और युवाओं को समर्पित है। 60 लाख नौकरियां देने का एलान युवाओं के लिए नए अवसर खोलने वाला है। केन-बेतवा को जोड़ने से सीधे तौर पर किसानों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि ढाचागत विकास के लिए किए गए प्रावधान देश को नई ऊंचाइयों की तरफ ले जाएगा।
(Chief Minister Yogi Adityanath on Budget)
Also Read : Yogi will Not Get Walkover in Elections : चंद्रशेखर ने साधा योगी पर निशाना, पांच साल के कार्यकाल पर सवाल