इंडिया न्यूज,Prayagraj: class 6 student dies : प्रयागराज में गर्मी असहनीय हो चुकी है। शनिवार को एक अपर प्राइमरी स्कूल की क्लास 6 की एक बच्ची की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि वह लू लगने से बीमार थी और उसका उपचार चल रहा था। इधर गर्मी में स्कूल बंद करने की मांग चल रही है। इन दिनों तापमान करीब 47 डिग्री चल रहा है।
प्रतापपुर विकास खंड में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरसा है। इस विद्यालय के प्रिंसीपल राम लखन मौर्य ने बताया कि कक्षा छह की छात्रा रानी विश्वकर्मा नौ मई तक विद्यालय आई थी। उसी दिन उसकी तबीयत खराब हो गई थी। तब से उसने विद्यालय आना बंद कर दिया। प्रिंसीपल ने बताया कि 11 मई को रानी विश्वकर्मा के अभिभावकों को फोन कर जानकारी ली तो उसके बीमार होने का पता चला।
इस संबंध में छात्रा के पिता दशरथ विश्वकर्मा ने बताया कि बेटी की तबीयत खराब होने पर निजी डाक्टर को दिखाया। उन्होंने लू लगने की बात कही। दवा चल रही थी लेकिन शनिवार को रानी की मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः तेज गर्मी का प्रकोप, क्लास में बेहोश हो गए कई बच्चें, कई और बच्चें हुए बीमार
यह भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे के दिन नमाज पढ़ने के लिए उमड़ा सैलाब, कड़ी की कई सुरक्षा