इंडिया न्यूज, गोरखपुर:
CM Inspects HURL Campus: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 दिसंबर को हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड के खाद कारखाने का लोकार्पण करेंगे। पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम को गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ बैठक की और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खाद कारखाना परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए।
सीएम ने आगे कहा कि कार्यक्रम के बाद बड़ी संख्या में लोग एवं वाहन निकलेंगे। इस दौरान यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए अधिक संख्या में जवानों की जरूरत होगी। दूसरे जिलों से भी फोर्स बुला लिया जाए, जिससे किसी को परेशानी न होने पाए।
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। बैठक में सीएम ने कहा है कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। सभी जरूरी इंतजाम कर लिए जाएं। अधिकारियों ने सीएम को अभी तक की गई सभी तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया और सुरक्षा एवं यातायात की व्यवस्था से भी अवगत कराया।
बैठक में सीएम योगी ने कोरोना रोधी टीकाकरण के प्रगति की जानकारी ली, साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि टीकाकरण का काम तेजी से किया जाए, जिससे जल्द से जल्द सभी को टीका लग जाए। मुख्यमंत्री ने शहर में यातायात व्यवस्था के बारे में भी चर्चा की और कहा कि चौराहों के चौड़ीकरण, सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाने का काम भी तेज किया जाए।