होम / CM Yogi Adityanath Said In Ayodhya : अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- पिछली सरकार ने प्रदेश को दंगे में झोंका

CM Yogi Adityanath Said In Ayodhya : अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- पिछली सरकार ने प्रदेश को दंगे में झोंका

• LAST UPDATED : January 7, 2022

इंडिया न्यूज, अयोध्या:

CM Yogi Adityanath Said In Ayodhya उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने की आहट के बीच में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के रामनगरी अयोध्या में छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन तथा टैबलेट प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित कर बच्चों का हौसला बढ़ाया और विपक्षी दलों पर हमला बोला।


छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किया CM Yogi Adityanath Said In Ayodhya

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी में आॅनलाइन पढाई के साथ आनलाइन एग्जामिनेशन व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हम आप सभी लोगों को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध करवा रहे हैं। हमारी सरकार ने इसके लिए योजना तैयार की।

हमारा मानना है कि बहुत सारे गरीब बच्चों के मां-बाप टैबलेट और स्मार्टफोन का खर्चा उठाने में संकट होगा। इसी कारण हम छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध करा रहे हैं। सरकार इसके साथ डिजिटल एक्सेस के तहत टैबलेट-स्मार्टफोन के चलाने के खर्च को उन बच्चों को उपलब्ध कराएगी। न केवल पढ़ाई के लिए बल्कि आनलाइन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए भी इस टैबलेट का इस्तेमाल किया जाएगा। हमने प्रदेश से 10,000 छात्र-छात्रोओं को चुना है जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हों उनको निशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं।


प्रदेश का युवा पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान दिखाएगा CM Yogi Adityanath Said In Ayodhya

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवाओं के तकनीक रूप से दक्ष बनाने के लिए आज यह कार्यक्रम यहां पर विशेष रूप से आपके लिए आयोजित हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं तो बेहद विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कुछ ही समय के बाद उत्तर प्रदेश का युवा पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान दिखाएगा।

देश के अंदर सिर्फ उत्तर प्रदेश का युवा छा जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवाओं के तकनीक रूप से दक्ष बनाने के लिए आज यह कार्यक्रम यहां पर विशेष रूप से आपके लिए आयोजित हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं तो बेहद विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कुछ ही समय के बाद उत्तर प्रदेश का युवा पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान दिखाएगा। देश के अंदर सिर्फ उत्तर प्रदेश का युवा छा जाएगा। तकनीकी रूप से दक्ष स्मार्ट युवा समाज और देश को प्रगति के पथ पर ले जाएंगे आगे।

सीएम ने सपा पर साधा निशाना CM Yogi Adityanath Said In Ayodhya

सीएम ने सपा पर साधा निशाना। जिनके शासन में रामनाम लेने पर एफआईआर होती थी अब वे भी राम राम कर रहे। सीएम ने सपा मुखिया अखिलेश पर कसा तंज। कहा, उन्हें सपने में कोसते होंगे भगवान कृष्ण। सीएम ने कहा पहले की सरकार का पहला निर्णय आतंकियों पर एफआईआर वापसी का होता था। अब किसानों की कर्जमाफी का होता है। गरीब को आवास और रसोई गैस कनेक्शन का होता है। सीएम ने कहा यूपी युवाओं का प्रदेश है।

Read More: SP Chief Akhilesh Yadav Said : सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले, मंदिर बनाना चाहते तो एक वर्ष में बन जाता, सिर्फ वोट चाहती है भाजपा

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox