इंडिया न्यूज, लखनऊ:
CM Yogi Adityanath told the officials सीएम योगी आदितत्यनाथ ने आने वाले त्याहारों को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों से तैयारी को मुस्तैद करनी की बात कही है। टीम-09 के साथ गुरुवार को समीक्षा बैठक में सभी की जिम्मेदारी भी तय की है। सीएम ने अक्षय तृतीया और ईद को लेकर तैयारियों को भी परखा है।
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिना विधिवत अनुमति के किसी भी स्थान पर कोई शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस न निकाला जाए। इसकी अनुमति देने से पहले सभी आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए। इसमें भी किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाना चाहिए। अगर कहीं पर भी माहौल खराब हुआ तो हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी।
धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर के प्रयोग को लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि पूर्व से अनुमति से लगे लाउडस्पीकर चल सकते हैं, लेकिन आवाज बाहर न आए। इसके साथ ही अब धार्मिक स्थल पर बिना अनुमति के लाउडस्पीकर अब नहीं लग पाएंगे। उत्तर प्रदेश में अब नए स्थानों पर माइक और लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।