होम / CM Yogi Attack On SP : सीएम योगी का सपा पर हमला,तीर्थ स्थलों के बजट में बनती थी कब्रस्तिान की बाउंड्री

CM Yogi Attack On SP : सीएम योगी का सपा पर हमला,तीर्थ स्थलों के बजट में बनती थी कब्रस्तिान की बाउंड्री

• LAST UPDATED : December 27, 2021

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

CM Yogi Attack On SP सीतापुर क लहरपुर के सूर्यकुंड परिसर में 83 योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद जन विश्वास यात्रा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा पांच वर्ष में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में विकास के जिन कार्यों को आगे बढ़ाया, उन कार्यों की उपलब्धियों को लेकर जनता का आशीर्वाद लेने के लिए पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि आप सबके बीच आ रहे हैं।

उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आज जिस पैसे से कामेश्वर नाथ धाम और नैमिषारण्य तीर्थ का विकास हो रहा है, पहले वह कब्रिस्तान की बाउंड्री के नाम पर चला जाता था और आपके तीर्थ देखते रह जाते थे।

नौकरी आते ही बुआ और बबुला वसूली के लिए निकल पड़ते थे CM Yogi Attack On SP

सीएम ने कहा कि पहले नौकरी आती थी तो महाभारत के रिश्ते निकल आते थे। कहीं चाचा, कहीं बुआ, कहीं बबुआ वसूली के लिए निकल पड़ते थे। हम पांच लाख युवाओं को नौकरी देने जा रहे हैं। कोई नहीं कह सकता कि किसी तरह का लेनदेन हुआ हो, भ्रष्टाचार हुआ हो। प्रदेश के नौजवानों के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया गया, सम्मान दिया गया। स्मार्ट फोन व टेबलेट गरीब बच्चों के हाथ में भी है, इससे भी बबुआ चिढ़ गए हैं।

पहले राम भक्तों पर गोलियां चलती थी, अब भव्य राममंदिर बन रहा है CM Yogi Attack On SP

सीएम योगी ने कहा कि हमारे लिए पूरा प्रदेश हमारे लिए परिवार है, सपा के लिए परिवार ही प्रदेश था। पहले पश्चिमी यूपी की स्थिति बहुत खराब थी। लोग कहते थे कि बेटियों को स्कूल नहीं भेजते। कहीं भी गुंडे उठा सकते हैं। हमने बेटियों को पुलिस में भर्ती किया।

यह बेटियां दुर्योधन व दुश्शासन जैसे गुंडों का वहीं पर काम तमाम कर देंगी। पहले राम भक्तों पर गोलियां चलती थीं। अब अयोध्या में राम मंदिर बनने पर आपको कैसा लग रहा है। हमने राम भक्तों की भावनाओं के अनुरूप भव्य मंदिर बनाने का काम शुरू कराया।

राम मंदिर हम सबके लिए गर्व की बात है CM Yogi Attack On SP

अयोध्या का राम मंदिर हम सबके लिए गर्व का विषय है। सीतापुर की ओर से जब कांवड़ यात्रा निकलती थी तो सपा सरकार बैन लगा देती थी। कांवड़ यात्रा को रोकोगे और अन्य प्रकार के जुलूस चलने दोगे तो यह नहीं चलेगा। जन विश्वास यात्रा का मकसद जनता को यह बताना है कि आपने जो आशीर्वाद दिया है, उसके बदले हमने क्या काम किया। डबल इंजन की सरकार ने जनता के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं।

Also Read : Perfume Trader Piyush Jain : इत्र व्यापारी पीयूष जैन को नहीं मिली जमानत, 14 दिन की न्यायिक हिरासत

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox