India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज समाप्त हो गया। बाकी चार चरणों के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को शाहजहांपुर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अपमान करने वालों को चुनौती देते हुए कहा, “सपा के गुंडों ने मैनपुरी में प्रतिमा पर चढ़कर उसका अपमान किया। उन्होंने महाराणा प्रताप के गौरव के प्रतीक भाले को तोड़ने की कोशिश की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
सीएम ने आगे कहा, “अकबर और औरंगजेब की इन संतानों को बता देना चाहिए कि यह नया भारत है। यहां राष्ट्रीय नायकों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाता। सपा के गुंडों ने बाबा साहब डॉ। भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को भी अपवित्र करने की कोशिश की है।”
Also Read- UP Crime: नहाते सहेली का वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर डाला, रिश्तेदारों से मिली जानकारी, FIR दर्ज
मुख्यमंत्री ने सपा को घेरते हुए कहा और चेतावनी दी कि जब चुनाव आते हैं तो गुंडों का पारा चढ़ जाता है। चुनाव परिणाम आने दीजिए, गुंडों का पारा भी उतर जाएगा…! सीएम ने सोमवार को सिलसिलेवार जनसभाएं की और उन्नाव से साक्षी महाराज, हरदोई से जयप्रकाश रावत और शाहजहांपुर से अरुण सागर को लोकसभा भेजने की अपील की। शाहजहांपुर में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत बताते हुए कहा कि जब चुनाव आते हैं तो सपा के गुंडों को मौका मिल जाता है। उन्हें लगता है कि वे फिर से जनता पर कहर बरपाना शुरू कर देंगे…लेकिन, यह उनकी गलतफहमी है।