India News UP (इंडिया न्यूज़), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मुलाकात में अहम बैठक भी आयोजित होंगे जिसमें तमाम नेताओं की भी मौजूदगी होगी। बता दें कि यह मुलाकात आगामी उपचुनावों को लेकर काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी दिल्ली पहुंच चुके हैं और प्रधानमंत्री के अलावा अन्य नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे। इन बैठकों में कई बड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी नीति आयोग की बैठक में भी हिस्सा लेंगे, जिसकी अध्यक्षता स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे।
Read More: Prayagraj News: प्रयागराज पुलिस की बड़ी कामयाबी! वाहन चोर गैंग का किया खुलासा, जानें खबर
राज्य के हित पर इससे पहले भी कई बार मुख्यमंत्री विशेष 30 के साथ बैठक कर चुके हैं। आज की बैठक में भी अपने स्पेशल 30 चर्चा करते नजर आएंगे सीएम योगी, जो कि आगामी उपचुनावों की तैयारियों को लेकर लाभदायक साबित होगा। इससे पहले भी उपचुनावों को लेकर बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन आज की बैठक को विशेष महत्व दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की इस मुलाकात को राजनीतिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के साथ ही, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
Read More: Lakhimpur Kheri: ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक की भिड़ंत! कई कावड़िये घायल, जानें खबर