इंडिया न्यूज, लखनऊ:
CM Yogi gifted 10-year-old Kajal a track suit सीएम योगी से मिलने के लिए दस साल की लड़की काजल दौड़ते हुए पांच दिन में लखनऊ पहुंची। इस नन्ही धावक की मुलाकात शनिवार को सीएम योगी के संग हुई। सीएम ने लड़की को एक ट्रैक सूट गिफ्ट किया और उसका प्रशिक्षण मुफ्त में दिलाने का निर्देश दिया।
प्रयागराज निवासी दस वर्षीय काजल बिंद लम्बी दूरी की धाविका है। उसको वहां पर अभ्यास का समुचित मौका नहीं मिल पा रहा है। उसने सीएम योगी से मिलने के लिए लंबी दूरी की दौड़ लगा दी। वह दौड़ते हुए पांच दिन में लखनऊ पहुंची। दो सौ किलीमीटर की दूरी तय कर काजल शुक्रवार को दिन में लखनऊ पहुंची थी और शनिवार को मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर बुला लिया।
सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद काजल काफी खुश थी। मुख्यमंत्री ने काजल को एक ट्रैक सूट भी दिया और कहा कि काजल बिंद का एडमिशन प्रयागराज के स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराया जाए। जहां उन्हें एडवांस ट्रेनिंग की सुविधा दी जाएगी। काजल बिंद प्रयागराज के मांडा के छोटे गांव ललितपुर में रहती है।
काजल प्रयागराज में आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन में भी भाग ले चुकी है। यह मैराथन 42 किलोमीटर की होती है। इस दौड़ को उसने चार घंटा 22 मिनट में पूरा कर 14वां स्थान प्राप्त किया था। इससे पहले भी काजल ने प्रयागराज से नई दिल्ली के इंडिया गेट तक की करीब 720 किमी की यात्रा भी पैदल पूरी की थी।