India News (इंडिया न्यूज़), Sushil Kumar, CM Yogi News: सीएम योगी का इस रक्षाबंधन बहनों को तोफा, महंगाई की मार से मिली राहत, जी हां सरकार ने रक्षाबंधन के एक दिन पहले बड़ा तोफा दिया है, प्रति सिलेंडर में 200 की कमी की है।
जिससे गृहणी में ख़ुशी की लहर, बढती महंगाई के बीच सरकार ने जहा महंगाई से राहत देने का काम किया है, वही रक्षाबन्धन से महज एक दिन पहले मिली इस राहत को रक्षाबन्धन का बहनों को एक बड़ा गिफ्ट के रूप में भी देखा जा रहा है, और यही वजह है, इस गिफ्ट को लेकर महिलाएं बहनें अपनी सरकार को धन्यवाद दे रही है।
योगी आदित्यनाथ ने इसे देश की करोड़ों माताओं-बहनों के रूप में मातृ शक्ति के लिए ‘विशिष्ट उपहार’ करार दिया और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।
आमजन के जीवन को सुगम-सुखद बनाने हेतु अविराम गतिशील आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट ने घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य को ₹200 सस्ता करने तथा 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के अंतर्गत 75 लाख नए गैस कनेक्शन प्रदान करने का अभिनंदनीय निर्णय…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 29, 2023
साथ ही इसी तरह अन्य समानो में खास कर खाने पीने के सामानों में थोड़ी राहत देने की अपील की है, सिलेंडर के दामो में 200 प्रति सिलेंडर के दाम कम होने पर एक ग्रहिणी के किचन से इसका जायजा लिया।