इंडिया न्यूज, बलरामपुर: CM Yogi offered prayers at Devipatan temple : यूपी के सीएम योगी ने बलरामपुर पहुंच कर देवी पाटन मंदिर में पूजा अर्चना की है। गोरखपुर से आए गोरक्षपीठ के पुरोहितों ने गर्भगृह में विधि-विधान से पूजन-अर्चन कराया। इसके बाद विश्राम गृह में चले गए। सीएम यहां प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शारदीय नवरात्र मेले की तैयारी को लेकर बैठक करने आए हैं।
देवीपाटन मंदिर, तुलसीपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ पूजा-अर्चना तथा माता का दर्शन करने के बाद बलरामपुर के विकास कार्य तथा कानून-कानून-व्यवस्था का जायजा लिया। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर शहर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं। यहां पर तो चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है। सीएम योगी आदित्यनाथ बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर में नवरात्रि में लगने वाले मेला की व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे।
यह भी पढ़ेंः असदुद्दीन ओवैसी की आपत्ति, कहा कि यह सीधा-सीधा छोटा एनआरसी है
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी से मिले यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष
यह भी पढ़ेंः भाजपा के अभियानों की आज समीक्षा करेंगे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र