होम / बिना अनुमति शोभायात्रा व धार्मिक जुलूस निकालने पर रोक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए कड़े निर्देश CM Yogi Order no Procession nor Religious Procession

बिना अनुमति शोभायात्रा व धार्मिक जुलूस निकालने पर रोक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए कड़े निर्देश CM Yogi Order no Procession nor Religious Procession

• LAST UPDATED : April 19, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

CM Yogi Order no Procession nor Religious Procession : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा है कि कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा। उन्माद और अफवाह फैलाने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई हो वह चाहे जिस पक्ष का हो। बिना अनुमति के कोई शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस न निकलने दिया जाए। अनुमति भी केवल उन्हें दी जाए जो परंपरागत हो। किसी नई परंपरा की शुरूआत न होने दी जाए। मुख्यमंत्री अपने दूसरे कार्यकाल में फील्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहली वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे थे।

वीडियो कांफ्रेंसिंग में सख्त थे सीएम के तेवर (CM Yogi Order no Procession nor Religious Procession)

वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर सख्त थे। उन्होंने अलीगढ़, सहारनपुर और लखनऊ की घटना पर नाराजगी जाहिर की। वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। लखनऊ में सरेशाम हुई फायरिंग की घटना में किसी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई न करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री गुडंबा के थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हल्के के दरोगा और बीट के सिपाहियों पर भी कार्रवाई की जाए और इस कार्रवाई से मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराया जाए।

नए स्थलों पर माइक लगाने की न दें अनुमति (CM Yogi Order no Procession nor Religious Procession)

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा कि अपनी धार्मिक विचारधारा के अनुसार सभी को अपनी उपासना पद्धति को मानने की स्वतंत्रता है। माइक का प्रयोग किया जा सकता है। लेकिन यह सुनिश्चित हो कि माइक की आवाज़ उस परिसर से बाहर न आए। अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। नए स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति न दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर त्यौहार शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हो। इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं।

(CM Yogi Order no Procession nor Religious Procession)

Also Read : यूपी के इन जिलों में फिर मास्क पहनना जरूरी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए कड़े निर्देश Wearing Mask is Necessary in Lucknow and Nearby Districts

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox