होम / CM Yogi Saw the Presentation : बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम अंतिम चरण में, सीएम योगी ने देखा प्रेजेंटेशन

CM Yogi Saw the Presentation : बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम अंतिम चरण में, सीएम योगी ने देखा प्रेजेंटेशन

• LAST UPDATED : November 30, 2021

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

CM Yogi Saw the Presentation : योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का तोहफा भी जनता को देने जा रही है। निर्माण की प्रगति की समीक्षा कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगले माह के अंत यानी 31 दिसंबर तक एक्सप्रेस-वे का मुख्य मार्ग (मेन कैरिजवे) यातायात के लिए खोल दिया जाए। मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे परियोजना की प्रगति की पैकेजवार समीक्षा की। दिसंबर अंत तक एक्सप्रेस-वे के मुख्य मार्ग का काम पूरा करने का निर्देश देने के साथ ही कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर इंडस्ट्रियल कारिडोर-क्लस्टर स्थापित करने के लिए भूमि चिन्हित कर इनकी स्थापना का काम जल्द शुरू किया जाए।

समय से पूरा होगा काम (CM Yogi Saw the Presentation)

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माण की प्रगति का प्रस्तुतीकरण भी देखा। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने सीएम योगी को बताया कि यह देश का सबसे सुरक्षित एक्सप्रेस-वे होगा। यह सबसे कम समय में पूरा किया जा रहा है। रोड एंथम का भी प्रस्तुतीकरण किया गया। यह एक्सप्रेस-वे प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र को देश की राजधानी दिल्ली से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे एवं यमुना एक्सप्रेसवे के साथ सीधे लिंक कर देगा।

(CM Yogi Saw the Presentation)

Read More: MLA Aditi Singh Sister Marriage: अखिलेश दास के बेटे के संग लिए फेरे

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox