इंडिया न्यूज, लखनऊ :
CM Yogi Submitted His Resignation 18 वीं यूपी विधान सभा के लिए परिणाम घोषित हो गए हैं। भाजपा को लगातार दूसरी बार प्रचंड़ बहुमत मिला है। इसके चलते भाजपा दूसरी बार सरकार बनाने की तैयारी में जुटी हुई है। आज सीएम योगी यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलें और उनको अपना इस्तीफा सौपा।
CM Yogi Submitted His Resignation साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम को पांच बजे अपने सरकारी आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई। सीएम योगी ने पिछले कार्यकाल की यह आखिरी कैबिनेट बैठक रही। इसके बाद वह राजभवन पहुंचे और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफा देने के बाद सीएम योगी अब शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में जुट गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की शाम को अपने सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर होने वाली कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। सीएम योगी आदित्यनाथ इस बैठक में विधानसभा भंग होने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद देर शाम को राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंपा।