CM Yogi
इंडिया न्यूज, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)। आज सीएम योगी वाराणसी के दौरे पर है। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ प्रबुद्धजनों से संवाद करने और निकाय चुनाव के लिए जीत का मंत्र देने के लिए पहुंचे हैं। आज सीएम योगी निकाय चुनाव को लेकर संबोधित करेंगे। सभी 100 वार्ड से आने वाले कार्यकर्ताओं को नगर निगम चुनाव में जीत का मंत्र देने के लिए सीएम योगी वाराणसी पहुंचे हैं। कार्यक्रम में प्रबुद्धजनों को भी बोलने का मौका दिए जाएगा।
मेडिकल कॉन्क्लेव को किया संबोधित
आज प्रबुद्धजनों को संबोधित करने के लिए और निकाय चुनाव को लेकर जीत का मंत्र देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच चुके है। वाराणसी पहुंच कर योगी आदित्यनाथ सबसे पहले सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पहुंचे। यहाँ आयोजित हो रहे दो दिवसीय मेडिकल कॉन्क्लेव को सीएम योगी ने संबोधित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री जी ने कोरोना काल में सरकार द्वारा किये गए कार्यों का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि महामारी के बाद भी हमारी अर्थव्यवस्था सबसे तेज रही। साथ ही उन्होंने देश में वैक्सीन के निर्माण को लेकर भी प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद थे।
काल भैरव और काशी विश्वनाथ के किए दर्शन
भाजपा सरकार का काशी और बाबा विश्वनाथ से ख़ास नाता रहा है। आज भी योगी आदित्यनाथ रुद्राक्ष में हुए कार्यक्रम के बाद बाबा कालभैरव और बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। यहां पहुंचकर सूबे के मुखिया ने बाबा के सामने मत्था टेका। रुद्राक्ष में संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने काशी कल्याण की नगरी कहा है। यहां से दर्शन पूजन के बाद योगी आदित्यनाथ प्रबुद्ध सम्मेलन के लिए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय रावण हुए।