होम / सीएम योगी ने भाजपा नेताओं को चेताया, मर्यादा में रहें और विवादित बयानबाजी न करें

सीएम योगी ने भाजपा नेताओं को चेताया, मर्यादा में रहें और विवादित बयानबाजी न करें

• LAST UPDATED : June 15, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Warning of CM Yogi)। सीएम योगी ने भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और मंत्रियों को कड़ी चेतावनी दी है। सीएम ने कहा है कि मर्यादा का उल्लंघन न करें और विवादित बयानबाजी से बचें। योगी ने भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा के बयान पर स्वयं की ओर से किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं देने को कहा है। मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रिमंडल की बैठक में योगी ने कहा कि सभी मंत्री पद एवं दायित्व की मर्यादा के अनुरूप ही आचरण करें। मंत्री के किसी भी बयान का जनता में संदेश जाता है। उन्होंने मंत्रियों को अपने क्षेत्र के साथ प्रभार वाले जिलों में भी कानून व्यवस्था की निगरानी करने को कहा।

आजमगढ़ और रामपुर में पूरी ताकत से जुटेगी सरकार

आमजगढ़ और रामपुर लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में योगी सरकार पूरी ताकत के साथ जुटेगी। मंगलवार को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना के नेतृत्व में पश्चिमी यूपी के मंत्रियों को रामपुर में तैनात किया गया। वहीं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में अवध और पूर्वांचल के मंत्रियों को आजमगढ़ में चुनाव प्रचार व प्रबंधन के लिए तैनात करने का निर्णय किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक दोनों लोकसभा क्षेत्रों में सभा, रैलियां, रोड शो और चुनावी बैठकें करेंगे।

यह भी पढ़ेंः बीजेपी संविधान के साथ तो नूपुर शर्मा पर कार्रवाई क्यों नहीं : अखिलेश

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox