इंडिया न्यूज, आगरा (CM Yogi news) : सीएम योगी सोमवार को आगरा आएंगे। यहां वह दो घंटे रुकेंगे। वह राजकीय वायुयान से दोपहर 12 बजे खेरिया हवाई अड्डे पर आएंगे। 12.15 बजे कमिश्नरी चौराहा से ह्यहर घर तिरंगाह्ण जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 12.30 बजे पीएसी मैदान में बन रही मेट्रो डिपो का निरीक्षण करेंगे।
सीएम योगी पौधरोपण भी किया जाएगा। 12.45 बजे फतेहाबाद रोड स्थित एक मैरिज होम में चल रहे भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जहां भाजयुमो पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री खेरिया हवाई अड्डे से लखनऊ के लिए रवाना हो सकते हैं।
पहले चरण में तीन एलिवेटिड व तीन भूमिगत मेट्रो स्टेशन निर्माणधीन हैं। एलिवेटिड सेक्शन पर 283 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि 112 करोड़ रुपये से डिपो बन रही है। एलिवेटिड सेक्शन व डिपो में ट्रैक बिछाने का काम शुरू हो चुका है। सिकंदरा से ताजपूर्वी गेट तक प्रस्तावित 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर में 13 स्टेशन हैं।
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट निदेशक अरविंद राय के अनुसार सीएम रिमोट से ट्रेन के मॉडल का अनावरण करेंगे। डिपो का निरीक्षण होगा। उन्होंने बताया कि डिपो में 70 फीसदी ढांचागत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री मेट्रो डिपो में पौधा भी रोपेंगे।
यह भी पढ़ेंः रक्षाबंधन से पहले युवक ने फांसी लगाकर दी जान, भूमि विवाद बनी वजह
यह भी पढ़ेंः किसान ट्रैक्टरों पर मजबूती से तिरंगा लगाकर रहे तैयार : राकेश टिकैत, बड़े आंदोलन की चेतावनी
यह भी पढ़ेंः 80 लाख करोड़ रुपये से मजबूत होगी यूपी की अर्थव्यवस्था : सीएम, नीति आयोग की बैठक में प्रदेश की रूपरेखा तय
यह भी पढ़ेंः पटनीटॉप पहुंचा ग्रेट इंडिया रन, धावकों ने 170 किमी की दूरी की तय
यह भी पढ़ेंः चालक से बचने को युवती चलते ट्रक से हाईवे पर कूदी, गंभीर
Connect With Us : Twitter | Facebook