होम / अयोध्या में सीएम योगी ने लता चौक किया उद्घाटन, पीएम मोदी ने जताई खुशी

अयोध्या में सीएम योगी ने लता चौक किया उद्घाटन, पीएम मोदी ने जताई खुशी

• LAST UPDATED : September 28, 2022

इंडिया न्यूज, अयोध्या (Uttar Pradesh)। सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के नाम पर बने स्मृति चौक का लोकार्पण आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वीडियो संदेश दिया। पीएम मोदी ने कहा, लता जी, मां सरस्वती की एक ऐसी ही साधिका थीं, जिन्होंने पूरे विश्व को अपने दिव्य स्वरों से अभिभूत कर दिया। लता दीदी के साथ जुड़ी मेरी कितनी ही यादें हैं, कितनी ही भावुक और स्नेहिल स्मृतियां हैं। जब भी मेरी उनसे बात होती, उनकी वाणी की युग-परिचित मिठास हर बार मुझे मंत्र-मुग्ध कर देती थीं।

पीएम बोले- जब राम मंदिर का भूमिपूजन हुआ, उस वक्त लताजी बहुत खुश थीं

पीएम मोदी ने पुरानी बात को याद करते हुए कहा कि मुझे याद है, जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन संपन्न हुआ था, तो मेरे पास लता दीदी का फोन आया था। वो बहुत खुश थीं, आनंद में थी। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि आखिरकार राम मंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है। अयोध्या के भव्य मंदिर में श्रीराम आने वाले हैं। और उससे पहले करोड़ों लोगों में राम नाम की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली लता दीदी का नाम, अयोध्या शहर के साथ हमेशा के लिए स्थापित हो गया है।

अयोध्या में कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ।

‘राम भारत के कण-कण में समाए हुए’

पीएम ने कहा कि प्रभु राम तो हमारी सभ्यता के प्रतीक पुरुष हैं। राम हमारी नैतिकता के, हमारे मूल्यों, हमारी मर्यादा, हमारे कर्तव्य के जीवंत आदर्श हैं। अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक, राम भारत के कण-कण में समाये हुए हैं। भारत की हजारों वर्ष पुरानी विरासत पर गर्व करते हुए, भारत की संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाना, ये भी हमारा दायित्व है। लता दीदी के नाम पर बना ये चौक, हमारे देश में कला जगत से जुड़े लोगों के लिए भी प्रेरणा स्थली की तरह कार्य करेगा। ये बताएगा कि भारत की जड़ों से जुड़े रहकर, आधुनिकता की ओर बढ़ते हुए, भारत की कला और संस्कृति को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाना, ये भी हमारा कर्तव्य है।

सीएम योगी ने कहा- लताजी का जीवन संगीत को समर्पित था

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान राम के भजन लता दीदी ने गाए। यही सनातन धर्म है। लता का जीवन संगीत को समर्पित था। अयोध्या में लता मंगेशकर चौक बनाया गया। अयोध्या सबसे सुंदर नगर बनेगा। यहां हर साल भव्य दीपोत्सव हो रहा है। इस साल भी अयोध्या में लाखों दीप जलाए जाएंगे।

पीएम मोदी ने जयंती पर किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत गायिका लता मंगेशकर को उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि आज अयोध्या में एक चौक का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा। रामनगरी का नयाघाट बंधा चौराहा अब लता मंगेशकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा। इस चौराहे का लोकार्पण समारोह के बाद सभी अतिथि मुख्य कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क पहुंचेंगे। जहां लता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद लता के भतीजे आदिनाथ मंगेशकर व बहू कृष्णा मंगेशकर का स्वागत होगा।

यह भी पढ़ेंः माफिया अबू सलेम और उसके साथी को लखनऊ की कोर्ट ने सुनाई तीन साल की सजा

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox