इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Collision Between 2 Roadways Buses: मंगलवार को सीतापुर से लखनऊ आ रही यात्रियों से भरी दो रोडवेज बसों में जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में एक बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। गनीमत रही कि सभी यात्री बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद पुलिस ने उन्हें किसी तरह कैसरबाग बस अड्डा पहुंचाया।
लिस के मुताबिक दोनों गाड़ियां सीतापुर से लखनऊ आ रही थी कि तभी बक्शी का तालाब (बीकेटी) पहुंचते ही एक बस ने आगे चल रही गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाली गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी कि उसके आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। टक्कर के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। महिलाएं और बच्चे रोने चीखने लगे। सूचना पाकर बीकेटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन बुलाकर पहले बस को रोड से हटवाकर हाइवे खाली कराया। इसके बाद दूसरी बस बुलवाकर यात्रियों को कैसरबाग बस अड्डा पहुंचाया।