इंडिया न्यूज, आगरा :
प्राथमिक विद्यालय मंडी सईद खान के बच्चे धूप में चटाई पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। इस भीषण गर्मी में बच्चों के सिर पर छत तक नहीं है। धूप से बचने के लिए पेड़ की छांव मात्र है। 10 बजते ही बच्चों को यहां बैठना मुश्किल पड़ जाता है।
प्राथमिक विद्यालय मंडी सईद खान परिसर में कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय बना दिया गया है। इस वजह से बच्चों को विद्यालय में बाहर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। प्राथमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को बच्चे भीषण गर्मी के बीच धूप में बैठकर पढ़ते हुए नजर आए। अचानक विद्यालय पहुंचे यहां के पार्षद ने जब ये दृश्य देखा, तो हैरान रह गए। उन्होंने इस मामले में उच्चाधिकारियों से शिकायत की बात कही है। इससे बच्चों को परेशान न होना पड़े।
यह भी पढ़ेंः विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, एक साल पहले हुई थी शादी