होम / नवेद मियां ने कहा, कांग्रेस में सपा के एजेंट सक्रिय हैं जो शीर्ष नेतृत्व को गुमराह कर रहे

नवेद मियां ने कहा, कांग्रेस में सपा के एजेंट सक्रिय हैं जो शीर्ष नेतृत्व को गुमराह कर रहे

• LAST UPDATED : June 6, 2022

इंडिया न्यूज, रामपुर : Congress leader Nawab Kazim Ali Khan alias Naved Mian : रामपुर लोकसभा उपचुनाव से कांग्रेस नहीं चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। इस फैसले से पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सपा के एजेंट सक्रिय हैं जो पार्टी के आलाकमान को गुमराह करते हैं।

हमारा पुराना पारिवारिक रिश्ता है

उन्होंने कहा कि अभी मैं और मेरी मां बेगम नूरबानो कांग्रेस में हैं, लेकिन नूर महल और नेहरू-गांधी परिवार का रिश्ता टूटा तो इसके लिए कांग्रेस में सक्रिय सपा के एजेंट जिम्मेदार होंगे। रामपुर के शाही खानदान का नेहरू-गांधी परिवार से बहुत पुराना रिश्ता है।

हमारा राजनीति में अहम रोल रहा है

नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी नूर महल आए हैं। नूर महल ने सात बार सांसद का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जीतकर पार्टी की मजबूती में अपना अहम रोल अदा किया है। मेरे पिता मिक्की मियां पांच बार और मां बेगम नूरबानो दो बार सांसद रहीं। मैने भी राजनीति की शुरूआत कांग्रेस से की थी। मेरी मां शुरू से लेकर आज तक कांग्रेस में हैं। उन्होंने सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से भी वही रिश्ता निभाया है।

सपा के एजेंट गुमराह कर रहे हैं

नवाब काजिम अली ने कहा कि हमें विश्वास में लिए बगैर चुनाव न लड़ने का फैसला तकलीफदेह है। पार्टी में घुसे सपा के एजेंट नेतृत्व को गुमराह कर रहे हैं और अब अगर किसी वजह से नूर महल और नेहरू-गांधी परिवार का रिश्ता टूटा तो यही लोग जिम्मेदार होंगे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 23 शव बरामद, पीएम ने मृतक परिवारों को दो लाख देने को कहा

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox