इंडिया न्यूज, सहानपुर : Controversy Over Removing Tractor from Farm in Saharanpur सहारनपुर के बेहट (Behat) थानाक्षेत्र के नगला झंडा गांव में शनिवार की रात खेत (Field) से ट्रैक्टर (tractor)व थ्रेसिंग मशीन (threshing machine) निकलने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हुआ, इसमें 13 लोग घायल हुए है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप लगाया है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से चार लोगों को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव नगला झंडा निवासी राम सिंह और फुरकान में खेत से ट्रैक्टर और थ्रेसिंग मशीन निकालने को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे से भिड़ गए। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते पुलिस सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी
राम सिंह ने बताया कि वह गेहूं की फसल की थ्रेसिंग कराने के लिए शाम के समय अपने खेत पर ट्रैक्टर और थ्रेसिंग मशीन लेकर जा रहा था। बिना किसी वजह के फुरकान ने उसके साथ कहासुनी की। जब वह खेत में बेटे अर्पण, देवांक व अर्जुन के साथ गेहूं निकलवा रहा था, तो फुरकान पक्ष के 10-12 लोगों ने उन पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
वहीं, दूसरे पक्ष के फुरकान ने कहा कि वह अपने खेत में मजदूरों के साथ भूसा इकट्ठा करा रहा था। उसके दूसरे खेत में खड़ी गेहूं की फसल के ऊपर से रामसिंह ट्रैक्टर और थ्रेसिंग मशीन लेकर जा रहा था। उसने विरोध किया तो राम सिंह पक्ष के लोगों ने उन पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया।
Connect With Us : Twitter Facebook