इंडिया न्यूज, कानपुर ।
Corona Cases Increasing Again in Kanpur : कानपुर में कोरोना के नए मामले बढ़ने का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है। रविवार को सीएमओ द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, शहर में पांच नए केस मिले हैं। कोरोना के पॉजिटिव केसों की संख्या 10 हो गई है। 48 घंटों में 10 नए पॉजिटिव केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। डीएम ने तत्काल सीएमओ और शहर के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करके यह निर्णय लिया। शहर में सर्विलांस की टीमों को और बढ़ाया जाएगा। साथ ही दूसरे शहरों से जोड़ने वाली सड़कों पर भी टीमें तैनात की जाएगी। (Corona Cases Increasing Again in Kanpur )
सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह ने बताया कि शहर में करीब हमारी 90 टीमें दिन और रात काम कर रही हैं। यह टीमें प्रदेशों से आने वाले लोगों की रेंडम जांचें कर रही हैं। इसके लिए हम लोगों ने शासन से अतिरिक्त किटें भी मंगवा ली हैं। सैंपलिंग और जांचों में किसी प्रकार ढिलाई नहीं बरती जा रही है क्योंकि पिछली बार कोरोना के बाद प्रदेश में ही सबसे पहले जीका वायरस के कई मरीज कानपुर में मिले थे।
पिछले 48 घंटों में मिले 10 मरीज मिल चुके हैं। यह केस नेताजी नगर, नवाबगंज, बर्रा और शास्त्री नगर में पाए गए हैं। इस सभी जगहों को मेडिकल टीमें मॉनिटर कर रही हैं। शनिवार को मिले पांच केस भी नेताजी नगर के ही थे, लेकिन वहां पर रविवार देर रात तक कोई भी स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी नहीं पंहुचा। इसकी वजह से यहां पर पाए गए लोगों के परिवार में रोष देखने को मिला है।
(Corona Cases Increasing Again in Kanpur )