इंडिया न्यूज, कानपुर :
कानपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। रविवार को सात और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। नगर में कोरोना एक्टिव केस 48 हो गए हैं।
कानपुर में कोरोना के सात नए संक्रमित मिले हैं। आईआईटी के साथ द्वारिकापुरी, बर्रा-6, श्यामनगर, विष्णुपुरी और जवाहर नगर में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कोरोना के 10 रोगी होम आइसोलेशन में ठीक हो गए हैं। नगर में अब एक्टिव केस 48 हैं।
यह भी पढ़ेंः पटाखा फैक्ट्री में धमाके से पांच की मौत, तेज धमाके से पूरा इलाका दहला
आईआईटी में कोरोना संक्रमित लगातार मिल रहे हैं। इंस्टीट्यूट कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है। नए संक्रमितों का सैंपल जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजा गया है। नगर में अभी तक कुल संक्रमितों की संख्या 93,509 है। इनमें 91,538 रोगी ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 3,387 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।
यह भी पढ़ेंः संदिग्ध हालात में भट्ठे पर दंपति के शव, निसंतान दंपति शराब के थे लती