होम / Corona in UP : कोरोना इन यूपी, कोरोना से प्रभावित फेफड़ें को ठीक करने के लिएि केजीएमयू और बलरामपुर के डाक्टरों ने की तैयारी

Corona in UP : कोरोना इन यूपी, कोरोना से प्रभावित फेफड़ें को ठीक करने के लिएि केजीएमयू और बलरामपुर के डाक्टरों ने की तैयारी

• LAST UPDATED : February 3, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

Corona in UP कोरोना ने शरीर पर बुरा असर डाला है। सबसे ज्यादा खराब प्रभाव फेफड़े पर पड़ा है। हालात यह है कि शरीर से वायरस तो खत्म हो गया पर तमाम लोग ऐसे हैं जो पोस्ट कोविड़ बीमारियों से जूझ रहे हैं। इसमें सांस फूलने, खांसी आने, चलने में भारीपन, नींद न आने, कमजोरी आदि की शिकायतें लेकर केजीएमयू के पोस्ट कोविड क्लीनिक पहुंच रहे हैं ।

केजीएमयू के डा. सूर्यकांत त्रिपाठी व बलरामपुर अस्पताल के योग विशेषज्ञ डा. नंदलाल यादव अब कोविड प्रभावित फेफड़ों की कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। मंगलवार को केजीएमयू की पोस्ट कोविड क्लीनिक और सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को बलरामपुर अस्पताल के आयुष विभाग में यह सुविधा मिलेगी।

योग के सहारे फेफड़ों को ठीक करने का प्रयास Corona in UP

बलरामपुर अस्पताल के योग विशेषज्ञ डा. नंदलाल यादव का कहना है कि चिकित्सा की आधुनिक तकनीक (एलोपैथी) से कोरोना से प्रभावित फेफड़ों के लिए दवा पूरी तरह से कारगर नहीं साबित हो रही है, जो विटामिन व मिनरल्स आदि दिये गए उनका भी सीमित असर ही दिखाई दिया । डा. सूर्यकान्त त्रिपाठी का कहना है कि पिछले सात महीनों से हर मंगलवार को विभाग में संचालित पोस्ट कोविड क्लीनिक में बहुत सारे मरीज फेफड़ों से संबंधित तकलीफों के आ रहे हैं । इन मरीजों को माडर्न मेडिसिन (एलोपैथी) के द्वारा उपचार करने का प्रयास किया जा रहा है ।

Corona in UP इसके बावजूद कई मरोजों को पूरी तरह से आराम नहीं मिल पाता है और उनके फेफड़ों की कार्य क्षमता कमजोर बनी हुई है। अब इनके फेफड़ों की कार्यक्षमता को बढ़ाने का प्लान तैयार किया गया है। इसके अंतर्गत योगासन, षट्कर्म व प्राणायाम द्वारा कोरोना से प्रभावित फेफड़ों की दिक्कतों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा । इस परियोजना में डा. सूर्यकांत, डा. नंद लाल यादव, सीनियर चेस्ट कंसल्टेंट डा. आनंद कुमार गुप्ता, योग प्रशिक्षक संजीव त्रिवेदी भी शामिल रहेंगे ।

Also Read : Corona In UP : कोरोना इन यूपी, ओमिक्रान के खिलाफ लोगों में बनी हार्ड इम्युनिटी,सीरो सर्वे से हुआ खुलासा

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox