इंडिया न्यूज, गोरखपुर:
एक बार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बीते कुछ दिन पहले यह संख्या जीरों थी। अब हालात यह है कि एक सप्ताह में 6 कोरोना के मरीज मिले हैं। इस समय जिले में एक्टिव केस पांच हैं। एक सप्ताह पूर्व इनकी संख्या मात्र दो थी।
दो मई को जिले में मात्र दो सक्रिय रोगी थे। विभाग को उम्मीद थी कि एक-दो दिन में जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा। क्योंकि संक्रमितों की संख्या लगातार शून्य आ रही थी। लेकिन इसके बाद छह की रिपोर्ट पाजिटिव आ गई और तीन ने कोरोना को मात दे दी है। पांच सक्रिय रोगियों का उपचार घर पर ही चल रहा है। उनमें बहुत मामूली लक्षण हैं।
स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि देश के विभिन्न भागों में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए इसकी रोकथाम की तैयारियां की जा रही हैं। अस्पतालों में बुखार व सांस के रोगियों की अनिवार्य रूप से कोविड जांच कराई जा रही है। शीघ्र ही एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर बूथ बना दिए जाएंगे, ताकि बाहर से आने वालों की भी जांच की जा सके।
यह भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट में हुई दो पक्षों के बीच करीब दो घंटे की बहस
यह भी पढ़ेंः आजम खां की जमानत हाईकोर्ट ने की मंजूर,बीते दिनों फैसला सुरक्षित कर लिया था