होम / Corona Rising Continuously In UP : यूपी में लगातार बढ़ता कोरोना, 24 घंटे में 3121 नए केस

Corona Rising Continuously In UP : यूपी में लगातार बढ़ता कोरोना, 24 घंटे में 3121 नए केस

• LAST UPDATED : January 6, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

Corona Rising Continuously In UP कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर ने अन्य राज्यों की तरह ही उत्तर प्रदेश में भी गति पकड़ ली है। प्रदेश में रोज करीब डेढ़ गुणा नए केस बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे की सैंपल रिपोर्ट आने के बाद प्रदेश में 3121 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस भी बढ़कर 8224 हो गए हैं।


वीरवार मिले कोरोना केक 3121 केस Corona Rising Continuously In UP

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3121 नए केस मिले हैं। इससे पहले बुधवार को यह संख्या 2023 तथा मंगलवार को 992 थी। प्रदेश में अब 8224 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट भी 98.2 प्रतिशत हो गया है। जबकि पॉजिटिवटी रेट 1.83 प्रतिशत है।

Corona Rising Continuously In UP जो कि 0.5 था। प्रदेश में बीते 24 घंटों में 1,96,502 जांचों में 3,121 कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई। बीते 24 घंटों में 47 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। प्रदेश में गुरुवार को गौतमबुद्धनगर में सर्वाधिक 600, लखनऊ में 408, मेरठ में मेरठ 401, गाजियाबाद में 382, आगरा में 131, प्रयागराज में 128 तथा वाराणसी में 126 नए संक्रमित मिले हैं।

Read More:  IT Raid at Floor Mil of Tarik Seth: फरुर्खाबाद में सपा नेता की फ्लोर मिल पर आईटी ने मारा छापा, अखिलेश यादव के करीबियों पर रेड का सिलसिला जारी

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox