होम / Corona Vaccination Figure Crosses 29 Crores : प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 2 हजार 774,  2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

Corona Vaccination Figure Crosses 29 Crores : प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 2 हजार 774,  2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

• LAST UPDATED : March 3, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ :

Corona Vaccination Figure Crosses 29 Crores  : यूपी में कोरोना का डाउनफॉल जारी है। इस बीच 488 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए। फिलहाल प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 2 हजार 774  है। गुरुवार को संक्रमण के 259 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में प्रदेश में 1 लाख 35 हजार 453 सैंपल की जांच हुई। कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 29 करोड़ के पार हो चुका है। इस बीच 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई। इनमें प्रयागराज और झांसी में एक-एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। (Corona Vaccination Figure Crosses 29 Crores)

प्री-कॉशन डोज लगाने वालों की संख्या 22 लाख 83 हजार 912 (Corona Vaccination Figure Crosses 29 Crores) 

यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 29 करोड़ के पार पहुंच गया है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, राज्य में अब तक कुल 29 करोड़ 3 लाख 37 हजार 253 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। यूपी में 18 साल से ज्यादा उम्र के पहली डोज लेने वालों की संख्या 15 करोड़ 21 लाख 37 हजार 409 है। वहीं, 18 साल से ज्यादा दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 11 करोड़ 79 लाख 23 हजार 212 है। इसके अलावा 15 से 18 साल के बीच के 1 करोड़ 26 लाख 54 हजार 460 बच्चों को पहली डोज और 48 लाख 34 हजार 559 को दूसरी डोज भी लग चुकी है। वही प्रदेश में प्री-कॉशन डोज लगाने वालों की संख्या 22 लाख 83 हजार 912 है।

24 घंटे मेंलाख 35 हजार 453 सैंपल की हुई जांच (Corona Vaccination Figure Crosses 29 Crores) 

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, 1 मार्च को 1 लाख 35 हजार 453 सैंपल की जांच हुई। इस दौरान कोरोना के 259 नए मामले सामने आए। 24 घंटे में 488 लोग रिकवर भी हुए। प्रदेश में फिलहाल 2 हजार 774 एक्टिव मामले हैं। उन्होंने दावा किया कि यूपी में अब तक कुल 20 लाख 41 हजार 831 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

(Corona Vaccination Figure Crosses 29 Crores)

Read More :  Horrific Road accident in Saharanpur : सड़क हादसे में बच्चे सहित दो की मौत

Read Also : Mother kills Daughter in Domestic dispute in Baghpat : मां ने मासूम बेटी का गला घोंटा

Read More : IIT Kanpur Professor Claims : 22 जून से कोरोना की चौथी लहर, अगस्त में आएगा पीक

Also Read : Covid 19 Vaccination In India विशेषज्ञों की राय पर निर्भर करेगा 15 तक की उम्र के बच्चों का टीकाकरण

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox