Gyanvapi
इंडिया न्यूज, वाराणसी (Uttar Pradesh) । ज्ञानवापी परिसर के वुजू खाना में गंदगी और नेताओं के बयान को लेकर कोर्ट में एक वाद दाखिल है। इस वाद को लेकर गुरुवार को एसीजेएम पंचम व एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई की गई। वहीं चौक थाने में स्पष्ट आख्या की मांग की गई है। हालांकि आख्या में यह पता नहीं चल पाया है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज है या नहीं।
7 जनवरी तक टाली सुनवाई
अस्पष्ट आख्या होने के कारण मामले की अगली तारीख 7 जनवरी रखी गई है। वहीं थाने में स्पष्ट आख्या की मांग भी की गई है। आपको बता दें कि इस मामले को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय द्वारा प्रार्थना पत्र दर्ज किया गया था। पत्र में दावा किया गया था कि वुजूख़ाने में हाथ पैर धुलकर गन्दगी फैलाई जाती है।
यह भी पढ़ें: Meerut: पिता ने डाटा तो बच्चे ने छोड़ दिया घर, दिल्ली में मजदूरी की करने लगा था तलाश