होम / CRIME NEWS: डकैत ‘साहब सिंह’ के क्रूरता का शिकार हुए गोण्डा का परिवार, 22 साल बाद मिला इंसाफ

CRIME NEWS: डकैत ‘साहब सिंह’ के क्रूरता का शिकार हुए गोण्डा का परिवार, 22 साल बाद मिला इंसाफ

• LAST UPDATED : February 20, 2023

(Gonda’s family became victim of the brutality of dacoit ‘Sahib Singh’, got justice after 22 years): पहले की एक कहावत है कि “ईश्वर के घर देर है लेकिन अंधेर नहीं है।” यह कहावत आज एक बार फिर सच साबित हुई है। 22 साल पहले नगर कोतवाली क्षेत्र में हुई एक डकैती और 6 लोगों की हत्या करने वाले शातिर बदमाश को यूपी एसटीएफ ने बुलंदशहर में एक एनकाउंटर में मार गिराया है।

शातिर अपराधी ने नगर कोतवाली क्षेत्र के मेवातियान मोहल्ले के रहने वाले रेलवे के कांट्रेक्टर के घर 16-17 अगस्त 2001 की रात को डकैती डाली थी और परिवार के 6 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी। मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल थे। इस वारदात में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

CRIME NEWS: 22 साल बाद मिला इंसाफ

बता दे, पुलिस ने इस शातिर हत्यारे पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। सोमवार को हत्यारे के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर जब पीड़ित परिजनों को मिली तो उनके चेहरे पर संतोष नजर आया।

नगर कोतवाली क्षेत्र के भाटियान मोहल्ले में 17 अगस्त 2001 की रात को सशस्त्र डकैतों ने रेलवे कांट्रेक्टर तारीख सिद्दीकी के घर डकैती डाली थी। इस डकैती में बदमाशों ने 7 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

नकदी व जेवर लूट, दो मासूम बच्चो की हत्या

मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल थे। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश लाखों रुपए की नकदी व जेवर लूट ले गए थे। पीड़ित की तरफ से 10 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ नगर कोतवाली में डकैती व हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

मामले में तत्कालीन कोतवाल हीरा सिंह ने विवेचना कर फिरोजाबाद के रहने वाले शातिर बदमाश साहेब सिंह समेत 10 बदमाशों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।

1 लाख का इनामी था अपराधी

पुलिस ने साहब सिंह पर ₹100000 का नगद इनाम घोषित कर रखा था। रविवार की फिरोजाबाद जिले में यूपी एसटीएफ की टीम ने एक एनकाउंटर में बदमाश ‘साहब सिंह’ को मार गिराया है।

शातिर हत्यारे के मारे जाने की खबर सोमवार को जब तारीख के परिजनों को मिली तो उनके परिजनों की निर्मम हत्या की वारदात हादसे की याद एक बार फिर से ताजा हो गई।

तारीख की आंखों के सामने घूम गया दर्दनाक दृश्य

शातिर बदमाश ‘साहिब सिंह’ के मारे जाने की खबर पर वह दर्दनाक दृश्य एक बार फिर से तारीख की आंखों के सामने घूम गया। तारिक ने कहा कि उन्हें भरोसा था कि ईश्वर एक दिन न्याय जरूर करेगा और आज न्याय मिला है। इस बात की खुशी है।

वह इस खौफनाक वारदात में घायल हुई कविता का कहना है की वारदात के वक्त वह महज 4 साल की थी। जब हत्यारों ने उसे मरणासन्न कर छोड़ दिया था। लेकिन ऊपर वाले की कृपा से वो जिंदा बच गई। परिजन तो उसके जिंदा बचने पर भरोसा ही नहीं कर रहे थे। लेकिन वह आज भी जीवित है।

ALSO READ- डबल डेथ मिस्ट्री का हुआ खुलासा, ब्रेकअप के बाद प्रेमी ने की खुद ख़ुशी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox