होम / काली नदी किनारे बकरी चराने गए युवक को खींच ले गया मगरमच्छ, मौत

काली नदी किनारे बकरी चराने गए युवक को खींच ले गया मगरमच्छ, मौत

• LAST UPDATED : July 19, 2022

इंडिया न्यूज, आगरा (Crocodile) : आगरा के बागवाला थाना क्षेत्र में काली नदी के पास बकरी चराने गए युवक को मगरमच्छ पकड़कर नदी में खींच ले गया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर मगरमच्छ ने युवक को छोड़ दिया लेकिन तक तब उसकी मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई।

दोपहर में ले गया था बकरी

गांव ओनघाट निवासी सौरभ (18) मंगलवार दोपहर बकरियों को चराने काली नदी की ओर गया था। इसी दौरान एक बकरी पानी पीने के लिए नदी की ओर जाने लगी। उसे पकड़ने के लिए सौरभ नदी किनारे पहुंच गया। इसी दौरान मगरमच्छ निकलकर आया और उस पर झपट्टा मार दिया। मगरमच्छ ने सौरभ के पैरों को जबड़े में जकड़ लिया और नदी में खींच ले गया। आसपास भैंस चरा रहे कुछ लोगों ने देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया।

नदी किनारे कई लोग इकट्ठे हो गए

नदी किनारे कई लोग इकट्ठे हो गए। उन्होंने पानी में ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। करीब 20 मिनट बाद मगरमच्छ वहां से दूसरी ओर चला गया। डीएफओ सौरिष सहाय ने कहा कि नदी किनारे मगरमच्छ से हादसे की जानकारी मिली है। गांव में टीम भेजी गई है लेकिन नदी से मगरमच्छ पकड़ने का प्रावधान नहीं है। नदी के पास लोग न जाएं।

यह भी पढ़ेंः शादी का लालच देकर युवती से दुष्कर्म, वीडियो किया वायरल

Connect With Us : Twitter | Facebook

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox