होम / Cyber Crime: साइबर ठगों से रहें सावधान, बड़े अधिकारियों की फोटो WhatsApp डीपी पर लगाकर मांगे जा रहे रुपये

Cyber Crime: साइबर ठगों से रहें सावधान, बड़े अधिकारियों की फोटो WhatsApp डीपी पर लगाकर मांगे जा रहे रुपये

• LAST UPDATED : April 7, 2023

इंडिया न्यूज: (Beware of cyber thugs, asking for money by putting photos) लोगों में साइबर अपराधों से बचने को लेकर जागरूकता तो बढ़ रही है, लेकिन साइबर अपराधी ठगी के नए पैंतरे इस्तेमाल कर रहे हैं। ये लोग लोगों के फोटो व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम से ले लेते है। और फोटो व्हाट्सएप डीपी पर लगाकर लोगों से रुपये मांगते हैं। और हाल ही में साइबर ठगों के निशाने पर बरेली नगर निगम के मुख्य अभियंता बीके सिंह आये हैं। किसी ठग ने उनका फोटो व्हाट्सएप प्रोफाइल पर लगाकर नगर निगम के ही दूसरे इंसान से रुपये मांगे ।

खबर में खास:-

  • साइबर ठगों के निशाने पर इस बार कौन ?
  • ऐसे लोग साइबर ठगों के जाल में फसतें हैं
  • इसलिए ये बरतें सावधानी

साइबर ठगों के निशाने पर इस बार कौन ?

मुख्य अभियंता बीके सिंह ने पुलिस को बताया है कि उनका फोटो व्हाट्सएप डीपी पर लगाकर निगम में सहायक अभियंता राजीव कुमार शर्मा और अवर अभियंता पल्लवी सक्सेना को मेसेज भेजकर साजिश की गई है। साथ ही उन्हें लगता हैं कि ठग ने निगम के दूसरे अभियंताओं को भी लिंक भेजकर गिफ्ट वाउचर देने का झांसा दिया गया होगा। साथ ही साइबर ठगों ने इन लोगों से रुपये की भी मांग की। जब लोगों ने अभियंता बीके सिंह को इस तरह की जानकारी दी तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को पत्र भेजकर सब बताया है। और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ऐसे लोग साइबर ठगों के जाल में फसतें हैं

बता दें कि ये ठग सोशल मीडिया पर नया अकाउंट बनाकर उस फोटो को प्रोफाइल के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। और उनकी आईडी की हुबहू नकल बनाकर उनके परिचितों को मेसेज भेजकर रुपये की मांगते हैं। अक्सर प्रभावशाली व्यक्ति के मेसेज को देखकर उनके परिचित साइबर ठगों के जाल में फंस जाते हैं। इसलिए अगर कोई परिचित मेसेज भेजकर रुपये मांगता है तो बिलकुल विश्वास न करें।

इसलिए ये बरतें सावधानी

  • पहला किसी को आधारकार्ड और पैनकार्ड न भेजें।
  • दूसरा किसी नए लिंक पर क्लिक न करें, क्योकि इससे आपकी निजी जानकारी ठगों को मिल सकती है।
  • याद रखें भूल कर भी किसी को ओटीपी न बताएं, और न ही बैंक संबंधी डिटेल दें।
  • इसके अलावा वीडियो कॉल पर न्यूड वीडियो बनाकर ठगी के भी मामले बढ़े हैं, सावधान रहें।
  • साथ ही रात में सोते वक्त मोबाइल पर इंटरनेट बंद करना भी ठगी से बचाता है।
  • और हाँ फिजूल के कोई भी एप डाउनलोड करने से बचें।
  • अगर आपके साथ ठगी हुई हैं तो ठगी होते ही 1930 टोल फ्री नंबर पर कॉल करें।
  • ठगी का पता चलते ही तत्काल cybercrime.gov.in पर भी आप शिकायत करें।

Also Read: Auraiya News: भतीजे ने दी चाचा को दर्दनाक मौत, बेरहमी से पीटा…ईंटों से किया प्रहार, आरोपी फरार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox