इंडिया न्यूज, आगरा (Date of the examination in UP) : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर की 17 अगस्त की परीक्षा टाल दी गई है। इस दिन की परीक्षा अब 12 सितंबर को कराई जाएगी। छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म न भरे जाने की वजह से यह फैसला लिया है।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि 17 अगस्त को पहली पाली में संगीत (गायन) विषय के हिस्ट्री आॅफ इंडियन म्यूजिक और दूसरी पाली में भौतिक विज्ञान विषय के थर्मल फिजिक्स एंड सेमी कंडक्टर डिवासेज प्रश्नपत्र की परीक्षाएं होनी थीं। संबंधित पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म नहीं भरे जा सके हैं।
डीन एकेडमिक प्रोफेसर संजीव कुमार ने बताया कि प्राचार्य परिषद और सेल्फ फाइनेंकॉलेज एसोसिएशन की ओर से लिखित में प्रार्थनापत्र भेजकर 17 अगस्त की परीक्षा को टालने के लिए की मांग की गई है। इस वजह एक दिन की परीक्षा टाल दी गई है। अब 20 अगस्त से परीक्षाएं विधिवत रूप से होंगी।
स्नातक प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर में करीब 99 हजार छात्र-छात्राओं का पंजीकरण है। शनिवार तक करीब 45 हजार छात्र-छात्राओं के ही फॉर्म भरे जा सके। इसकी वजह से परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 14 से बढ़ाकर 16 अगस्त कर दी गई है। परीक्षा फीस निर्धारण में देरी की वजह से फार्म भरने की प्रक्रिया ने देर से रफ्तार पकड़ी।
यह भी पढ़ेंः मामा के घर से लौट रही युवती से दुष्कर्म, आरोपी की तलाश
यह भी पढ़ेंः नोएडा कमिश्नर को साढ़े 11 करोड़ का मानहानि का नोटिस
यह भी पढ़ेंः छात्रा का निजी अस्पताल में जबरन गर्भपात कराने पर मौत, रक्षाबंधन पर घर से थी निकली
यह भी पढ़ेंः आंतकी नदीम जैश-ए मुहम्मद का था सदस्य, यूपी में बड़े हमले की कर रहा था तैयारी
यह भी पढ़ेंः सीएम योगी व भाकिमो नेता को बम से उड़ाने की धमकी, 15 दिन में देख लेने की चेतावनी