इंडिया न्यूज, इटावा : DCM Driver saved his Life by Jumping in Etawah इटावा के जसवंतनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखनऊ से दिल्ली प्लास्टिक का सामान लेकर जा रही एक डीसीएम में अचानक आग लग गई। आग से राहगीरों में अफरा तफरी मच गई। डीसीएम चालक ने कूदकर जान बचाई। वहीं, लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
शनिवार की सुबह आठ बजे ग्राम दूडहा, रॉयल होटल के सामने हाइवे पर जैसे ही डीसीएम पहुंची। चालक पिंकू, पुत्र इंदर सिंह निवासी ग्राम हीरापुरा थाना डिबाई जिला बुलंदशहर को पिछले हिस्से से कुछ धुआं उठता दिखाई दिया, तो उसने शीशे से पीछे झांक कर देखा। तब तक डीसीएम में आग लग चुकी थी। उसने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई और डीसीएम मालिक रामदीप पुत्र हंसराज निवासी दिल्ली को सूचना दी।
पीआरवी गाड़ी पर गश्त कर रहे आरक्षी अजय तोमर ने इसकी सूचना थाना प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर को दी। इसके बाद पुलिस द्वारा फायर बिग्रेड को भी इसकी सूचना दे दी गई। कुछ ही समय में ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी और कस्बा इंचार्ज नागेंद्र सिंह फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड कर्मियों द्वारा लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
Also Read : शॉर्ट सर्किट से 20 बीघा गेंहू की फसल राख, बर्बादी देख रोए किसान : 20 Bigha wheat Burnt in Etawah
डीसीएम चालक पिंकू ने बताया कि डीसीएम में लगभग ढाई लाख का माल था। इसमें जूते चप्पल की रबड़ सीटे लादकर वह लखनऊ से दिल्ली ले जा रहा था। डीसीएम भी 15 दिन पहले ही नई खरीदी थी और भाड़ा ले जाते समय अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई है। आग से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस बल ने कड़ी मेहनत के बाद जाम खुलावाया। इसके बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सका।
Connect With Us : Twitter Facebook