होम / Death from Spurious Liquor : जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 10 पहुंची, आबकारी अधिकारी समेत कई निलंबित

Death from Spurious Liquor : जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 10 पहुंची, आबकारी अधिकारी समेत कई निलंबित

• LAST UPDATED : January 27, 2022

इंडिया न्यूज, रायबरेली।

Death from Spurious Liquor : जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। अभी भी 15 से ज्यादा लोग बीमार हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए आबकारी अधिकारी समेत कई लोग सस्पेंड कर दिया गया है। डीएम और एसपी ने गांव का निरीक्षण किया और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। मामले में पुलिस की संलिप्तता भी जांची जा रही है। आईजी लक्ष्मी सिंह ने भी रायबरेली पहुंचकर पूरे प्रकरण की जांच की।

पहाड़पुर में ठेके से पी थी शराब और बिगड़ने लगे हालात (Death from Spurious Liquor)

घटना महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की है। बताते हैं कि गांव के कुछ लोगों ने पहाड़पुर शराब ठेके से शराब लेकर पी और सो गए। कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। फिर उन्हें देर रात महराजगंज के सीएचसी ले जाया गया, जहां सरोज (40), रामसुमेर (50), सुखरानी (45), बंसी (45), पंकज सिंह, चंद्रपाल, कासिम, रामबाबू, बचई, कल्लू पुत्र बुधई बहादुर नगर की मौत हो गई। जबकि करीब 15 लोगों की हालत गंभीर है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी किया निरीक्षण (Death from Spurious Liquor)

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी गांव पहुंचकर निरीक्षण किया। मौके पर आईजी लक्ष्मी सिंह समेत जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सहित कई आलाधिकारी पहुंचे। आईजी लक्ष्मी सिंह ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। मामले में जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य, आबकारी इंस्पेक्टर अजय कुमार व आबकारी सिपाही धीरेंद्र श्रीवास्तव सस्पेंड कर दिए गए हैं।

(Death from Spurious Liquor)

Also Read : Imam Raped Minor Girl : इमाम ने किया बच्ची से किया रेप, मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox