होम / आज आएगा ज्ञानवापी पर फैसला, एहतियातन काशी में लगा धारा-144

आज आएगा ज्ञानवापी पर फैसला, एहतियातन काशी में लगा धारा-144

• LAST UPDATED : September 12, 2022

इंडिया न्यूज, वाराणसी (Uttar Pradesh)। ज्ञानवापी परिसर स्थित मां श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन पूजन के मामले में आज जिला अदालत का फैसला आएगा। जिला जज डा.अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मसले पर मुकदमा चलने योग्य है या नहीं, इस बात पर फैसला सुनाएगी। मई और जून से ही पूरे देश में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। अब अदालत का फैसला आने से पहले वाराणसी का प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।

कचहरी परिसर में गहन चेकिंग

रविवार को कचहरी परिसर की गहन चेकिंग की गई। बम निरोधक दस्ता और डाग स्क्वाड के संग पुलिस ने चप्पे-चप्पे की चेकिंग की। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने सभी से शांति की अपील की और शहर में 144 धारा भी लागू कर दी गई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिला जज की अदालत में श्रृंगार गौरी मामले में 24 अगस्त को सभी पक्षों की तरह से बहस पूरी कर ली गई थी और जिला जज ने 12 सितंबर तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था।

यह भी पढ़ेंः दो वर्ष से लंबित सीएए सहित 220 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox