इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। जन्माष्टमी त्योहार के मद्देनजर डीजीपी डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। सभी पुलिस अधिकारियों से अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण करते रहने के साथ ही अवांछनीय तत्वों पर नजर रखने को भी कहा गया है।
डीजीपी ने सोशल मीडिया की 24 घंटे मॉनिटरिंग करने के साथ ही भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों की कड़ी निगरानी करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। यदि किसी ने आपत्तिजनक पोस्ट डाला तो उसका तत्काल खंडन कर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पिकेट, मोबाइल पेट्रोलिंग व पैदल गश्त के भी निर्देश दिए हैं।
डीजीपी ने जन्माष्टमी से संबंधित कार्यक्रमों के आसपास सादे वर्दी में पुरुष और महिला पुलिस कर्मियों को तैनात करने के साथ ही ट्रैफिक सिस्टम को सुगम बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेने और वाहनों आदि की निरंतर चेकिंग करने को कहा है।
यह भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री अजय टेनी की बर्खास्तगी के लिए किसानों का धरना आज से