India News UP (इंडिया न्यूज़), Deoria DM: उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक खबर सामने आ रही है जिसमे देवरिया में नियुक्त हुई नई DM, IAS दिव्या मित्तल ने बाढ़ से पीड़ित लोगों के इलाकों के दौरे पर निकली थी। इसी समीक्षा के दौरान DM के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे, जिसमें PWD के अधिकारी भी थे। किसी बात पर लापरवाही देखते हुए DM ने PWD के अधिकारी को फटकार लगा दी। अधिकारी तेज धुप के कारण बार-बार बैठकर बात करने का आग्रह कर रहा था जिस पर DM ने कहा ‘अरे यार रुको, धुप ही तो है पिघल थोड़ी जायेंगे’, DM के इस बर्ताव पर अधिकारी थोड़ा सकपका गए। मौके पर उपस्थित अन्य अधिकारी भी यह मंजर देख कर सकपकाए।
Read More: UP Politics: डिप्टी CM केशव प्रसाद ने की BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ दिल्ली में मीटिंग
बाढ़ से प्रभावित जगहों पर DM ने दौरा किया जिसके साथ-साथ पीड़ितों से भी बातचीत की। जिला का चार्ज मिलते ही दिव्या मित्तल बिलकुल एक्टिव और एक्शन में आती नजर आ रही है। नियुक्त के तुरंत बाद ही रुद्रपुर में स्थित एक पिड़रा नाम के पुल के धंसने की खबर मिली। खबर मिलते ही दौरे पर DM निकली, जानकारी के मुताबिक कुल 162 गांव के लोग भारी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। स्थानीय लोगों इन संकटों का जिम्मेदार PWD को ठहराया है। इस मामले में में आगे की कार्यवाई जारी रखी गयी है।