India News (इंडिया न्यूज़), Ghanshyam Mishra, Deoria News:देवरिया जिले मे जहां बरसात के बाद फैलने वाली आंखो की बीमारी जनपद में तेजी से पाव पसार रही है। काफी संख्या में बच्चे, बुढे, और नौजवान इसके ईलाज के लिए अस्प्ताल आ रहे है। जिससे ये बीमारी तेजी से पूरे जनपद में फैल रही है।
देवरिया जिले मे आई फ्लू की बीमारी जनपद में तेजी से फैल रही है। डॉक्टरों का कहना है कि बारिश के मौसम में आई फ्लू यानी वायरल कंजेक्टिवाइटिस का लोग शिकार हो रहे हैं। मेडिकल काॅलेज के नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में हर तीसरा मरीज आंख से पानी, लालिमा, जलन और दर्द की शिकायत लेकर आ रहा है। अगर परिवार में एक व्यक्ति को यह हो जा रहा है तो दूसरे सदस्य भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।
काफी संख्या में बच्चे, बुढे, और नौजवान सभी इसकी चपेट में आ रहे है। वही इस संबंध में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश झा से बात की गई तो बताया कि आई फ्लू बहुत तेजी दे बढ़ रहा है जिसके लिए दवा हर CSC केंद्रों पर भी उपलब्ध है साथ-साथ जितने भी लोग आ रहे है उनके लिए समुचित दवाओं का उपयोग करा रहे हैं आई फ्लू से बचने के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है।