इंडिया न्यूज, लखनऊ:
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गुजरात के केवडिया में आयोजित केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण परिषद के 14 वें सम्मेलन से हिस्सा लेने गए थे। लौटने पर उन्होनें कैबिनेट के समक्ष अपने अनुभव साझा किए। डिप्टी सीएम पाठक ने बताया कि परिषद ने प्रदेश में इंसफेलाइटिस और कालाजार जैसी पुरानी बीमारियों पर मिले नियंत्रण को सराहाना मिली है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सहित विभिन्न राज्यों ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना से यूपी में हुई मौतों के गलत आंकड़े जारी किए है। प्रदेश सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया है कि वे डब्ल्यूएचओ में इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए उनके रिकॉर्ड में सुधार कराएं।
यह भी पढ़ेंः सांसद राजकुमारी दीया कुमारी का दावा, ताजमहल उनके पुरखों की निशानी
यह भी पढ़ेंः आजम खां की पत्नी और बेटा कोर्ट में नहीं हो रहे थे पेश, जारी हुआ गैरजमानती वारंट