उत्तर प्रदेश के ओलंपिक एसोसिएशन का चुनाव होने वाला था। जिसमें आज डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को चुना गया है। वहीं इनका चुनाव निर्विरोध हुआ है। बता दें कि उत्तर प्रदेश बैडमिंटन अकैडमी के प्रेसिडेंट विराज सागर दास लगातार दूसरी बार ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाए गए है। दूसरी तरफ अपर मुख्य सचिव खेल डॉ. नवनीत सहगल को एसोसिएशन का वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को ये मौका 19 साल बाद मिला है। ओलंपिक एसोसिएशन के चेयरमैन बनाए जाने पर लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। इससे पूर्व 2004 में कलराज मिश्र को चेयरमैन बनाया गया था। वर्ष 2004 के बाद चेयरमैन का सीट खाली था।
आपको बता दें कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बयान देते हुए कहा कि यूपी खेलों के मामले में तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। वहीं यहां यूनिवर्सिटी गेम्स भी किया जाएगा। हम सभी को एक साथ मिलकर काम करना है। जिसके लिए ब्लॉक स्तर पर तैयारी की जाएगी। हम सारे आयोजन की तैयारी ठीक से करते है फिर भी परफॉर्मेंस में पीछे रह जाते है। मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि परफॉर्मेंस भी बढ़िया हो। बड़े स्तर से तैयारी की जाएगी और सरकार इसमें पूरा सहयोग करेगी।