इंडिया न्यूज, प्रयागराज:Deputy CM Brajesh Pathak said : यूपी के डिप्टी सीम ब्रजेश पाठक ने सावन में निकलने वाली कांवर यात्रा के लिए हरी झंडी दे दी है। प्रयागराज में उन्होंने कहा कि कांवर यात्रा में इस बार रोक नहीं रहेगी। यानी कोरोना संक्रमण के कारण दो वर्ष से रुकी कांवर यात्रा अबकी परंपरा के अनुरूप निकलेगी।
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांवरियों को कोई दिक्कत न होने पाए उसके लिए उचित कार्रवाई की जाएगी। डीजे पर उनका कहना है कि गृह विभाग पूरी स्थिति की समीक्षा करके उचित निर्णय लेगा।
प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे में डाक्टरों के तबादले में हुई गड़बड़ी पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि कुछ लोगों ने उनसे शिकायत की थी। बताया था कि स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों में शासन के दिशा-निदेर्शों का पालन नहीं हुआ है। इस मामले में अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है। जो गड़बड़ी हुई है उसे शीघ्र दूर किया जाएाग। भविष्य में ऐसा न होने पाए उसे भी सुनिश्चित किया जाएगा। शासन का दायित्व है कि नियम और कानून के मुताबिक काम हो। जांच में अगर अनियमितता की बात आती है तो कार्रवाई भी करेंगे।
यह भी पढ़ेंः यूपी व बिहार में बारिश की संभावना बहुत कम