इंडिया न्यूज, वाराणसी (Bihar Political Crisis)। बिहार में जारी सियासत पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि जिस रास्ते पर नीतीश चल रहे हैं, वह कोई रास्ता नहीं है। उनके आगे कुआं और पीछे खाई है। हालांकि इससे पहले उन्होंने कहा कि वो भविष्यवक्ता नहीं हैं। दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे मौर्य ने बुधवार को बाबा कालभैरव मंदिर के बाद विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगाई।
बाबा विश्वनाथ का विधिवत दर्शन-पूजन कर समस्त देश व प्रदेश वासियों पर अपनी कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की। मंदिर परिसर से बाहर निकलने पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि वो जिस रास्ते पर चल रहे हैं वह कोई रास्ता नहीं है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव से जुड़े एक सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी की जनता ने उन्हें भगा दिया है। वह विपक्ष की राजनीति कर रहे हैं तो करें। नारे हमें भी बहुत आते हैं।
यह भी पढ़ेंः नई सरकार के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल, एनडीए में टूट से गुस्से में हैं कार्यकर्ता