India News UP (इंडिया न्यूज़), DIG Suspended: यूपी में DIG फायर सर्विसेज के पद पर पोस्टेड IPS जुगल किशोर को सरकार ने ससपेंड कर दिया है। अफसर पर यह आरोप है कि उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन किया है जिस वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया है। अफसर ने एक सरकारी ड्राइवर की गैरकानूनी तरीके से मदद की, जो दो साल से अधिक समय से छुट्टी पर था। इस मामले के बाहर आने के बाद जांच कमिटी भी बैठे गई थी। जांच में पाया गया कि डीआईजी जुगल किशोर ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ड्राइवर को छुट्टी लेने पर उसे क्लीन चिट दे दिया। इस मामले को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने DIG को पद से निलंबित कर दिया।
Read More: Pulse Price: ‘100 रूपए किलो दाल!’ अपने बयान में फंसे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
सरकार ने इस गंभीर मामले को ध्यान में रखते हुए जुगल किशोर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। जुगल किशोर ने अपने सस्पेंशन पर सवाल खड़े किए हैं और साथ यह भी कहा की वे इस मामले को उचित फोरम में पेश करेंगे। उन्होंने इस निर्णय पर आपत्ति जताई है। DIG ने कहा की उन्होंने हमेश नियमतः काम किया है और वे इस मामले में एक उचित निर्णय की उम्मीद रखते हैं।
Read More: Triple Murder Case: गाजीपुर हत्याकांड पर बड़ा खुलासा! हैरान कर देगी वजह