इंडिया न्यूज, लखनऊ (UP Politics) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर हिंदू युवा वाहिनी की प्रदेश, महानगर व जिला इकाइयां भग कर दी है। सीएम योगी ही इसके संरक्षक थे। बता दें हिंदू युवा वाहिनी से मिलते-जुलते नाम वाले कई संगठन बन गए थे, जो अधिकारियों पर दवाब बनाकर गलत काम कर रहे थे। इसकी शिकायत सीएम को मिली तो उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी इकाइयां भंग कर दी।
हिंदू युवा वाहिनी की शुरुआत करीब 20 साल पहले हुई थी। सीएम योगी ने यह संगठन बनाया था। संगठन का मुख्य काम हिंदू समाज की एकता के लिए काम करना था। साथ ही समाज से छुआ-छूत के भेदभाव को मिटाना था। इस संगठन के प्रदेश महामंत्री डा. पीके मल्ल और प्रदेश अध्यक्ष राकेश राय थे।
यह भी पढ़ेंः डॉ. रमानाथ त्रिपाठी भारत भारती सम्मान के लिए चयनित, 18 साहित्यकारों के नाम शामिल
यह भी पढ़ेंः बेटे ने मां की ईंट से कूंचकर की हत्या, बर्तन की आवाज सुनकर पड़ोसी महिला ने देखा शव
यह भी पढ़ेंः सपा प्रत्याशी कीर्ति का पर्चा निरस्त, भाजपा प्रत्याशियों का निर्विरोध होना तय
यह भी पढ़ेंः सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे, कल 125 करोड़ की परियोजनाओं का देंगे तोहफा
Connect With Us : Twitter | Facebook