Prayagraj
इंडिया न्यूज, प्रयागराज (Uttar Pradesh): प्रयागराज में बस पलटने से मौके पर ही 2 बच्चों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए हैं। घायल बच्चों का बेहतर से बेहतर उपचार सुनिश्चित किए जाने के दिए जाने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिए।
डीएम ने अस्पताल पहुंचकर लिया बच्चों का हाल
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचकर वहां पर भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वहां के चिकित्सकों को घायल बच्चों का बेहतर से बेहतर इलाज किए जाने के लिए कहा है। बस में अध्यापक सहित लगभग 21 बच्चे बैठे थे, जिनमें से दो बच्चे अनुराग(16) साल तथा अंकित (17) साल की मौके पर मृत्यु हो गयी। इसके अलावा 3 बच्चों को गम्भीर चोटे आयीं है। शेष बच्चों को मामूली चोटे लगी है।
घटना की सूचना पर पहुंचे बच्चों के परिजन
स्कूल के तरफ से बच्चों को प्रयागराज पिकनिक पर ले जाया जा रहा था। तभी हंडिया क्षेत्र में बस के सामने एक बाइक आ जाने पर बाइक को बचाने के लिए बस ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक मारी, जिससे बस पलट गई। हादसे के दौरान बस में लगभग 60 बच्चे बैठे हुए थे। हादसे के बाद मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची। बच्चों को बस के शीशे से बाहर निकला गया। घटना की सूचना पर बच्चों के परिजन और स्कूल प्रबंधन भी पहुंचा है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में पुलिस ने डुग्गी बजाकर मुख्तार की मां और बहन के नाम आठ करोड़ की संपत्ति किया कुर्क